फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट यूपी में 50 प्रतिशत वोट पड़े

यूपी में 50 प्रतिशत वोट पड़े

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पांचवें और अंतिम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की 14 सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट...

 यूपी में 50 प्रतिशत वोट पड़े
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पांचवें और अंतिम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की 14 सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे खत्म हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हुआ और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कुछ स्थानों पर वोटिंग मशीन में खराबी की सूचना मिली थी। जिसे तत्काल बदल दिया गया। पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में बिसालपुर विधानसभा क्षेत्र के नसोरा मतदान केन्द्र पर बाबू राम मौर्य नामक पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह पीलीभीत के आयुर्वेदिक कालेज का कर्मचारी था। पीलीभीत में तीन बजे तक 48 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के अफजलगढ़ के गांव ढवलीवाला में १५२५ मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने अपनी अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। बिजनौर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग मशीन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में विजेन्द्र कुमार नामक व्यक्ित को गिरफ्तार किया गया है। केन्द्रीय पर्यवेक्षक एन.श्रीरमन ने कहा कि बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के सौंसपुर गांव के मतदान केन्द्र पर मशीन क्षतिग्रस्त करने वालों को गिरफ्तार किया गया। नई मशीन आने तक मतदान रूका रहा। बरेली में दो बजे तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। बरेली में मतदान केन्द्र संख्या २२४ और २२९ पर तीन हजार मतदाताओं के नाम नहीं रहने पर लोगों ने हंगामा किया। मुरादाबाद में भी मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण लोगों ने प्रदर्शन और हंगामा किया।ड्ढr ड्ढr रामपुर और धौरहरा में भी पचास प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। पिछले चार चरण में ४६ से ४८ प्रतिशत तक मतदान हुआ था। भाजपा प्रत्याशी वरूण गांधी ने कम से कम साठ से अधिक मतदान केन्द्रों का दौरा किया। पीलीभीत के बिसालपुर के एक मतदान केन्द्र पर कुछ मतदाताओं ने शिकायत की कि पीठासीन अधिकारी ब्लू बटन दबाने के लिए दवाब डाल रहे हैं। वरूण ने पीठासीन अधिकारी को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। बदायूं के असतौरी गांव में विकास नहीं होने के सवाल पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। पांचवें चरण के साथ ही राज्य की सभी ८० सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो जाएंगे तथा आगामी १६ मई को परिणाम की प्रतीक्षा रहेगी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में राज्य की सहारनपुर बिजनौर नगीना (सु) मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा सीट पर वोट डाले गए। अंतिम चरण के चुनाव में कुल २०३ प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्याशियों में १५ महिलाए भी हैं। मुख्य प्रत्याशियों में केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी जतिन प्रसाद धरहौरा से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन मुरादाबाद से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार और अब सलाहकार बोर्ड के आदेश के बाद रासुका से बरी वरूण गांधी भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पीलीभीत से उनकी मां और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी आंवला से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंन्द्र यादव बदायूं से, बदायूं से ही बाहुबली बसपा उम्मीदवार डीपी यादव, रामपुर से सपा की जयाप्रदा और कांग्रेस की नूरबानों के अलावा भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी मैदान में हैं। पीलीभीत और रामपुर सीट पर सभी की निगाहें लगी हैं। पीलीभीत में रासुका के तहत गिरफ्तारी और अब उच्च न्यायालय द्वारा रासुका को गलत बताए जाने के आदेश के बाद वरूण गांधी के हौसले बुलंद हैं। कुल प्रत्याशियों में ४० पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पांचवें चरण के प्रत्याशियों में ५० करोड़पति हैं। लोकसभा के पिछले चुनाव में इन सीटों में सपा ने छह भाजपा ने तीन बसपा कांग्रेस,जनतादल (यू), राष्ट्रीय लोकदल और निर्दलीय ने एक-एक सीट हासिल की थी। इन संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ ८४ लाख मतदाता बीस हजार मतदान केन्द्रों पर वोट डाल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें