फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट स्वाइन फ्लू : न्यूयार्क में 44 व कनाडा में 7 मामले

स्वाइन फ्लू : न्यूयार्क में 44 व कनाडा में 7 मामले

मैक्िसको से शुरू हुआ स्वाइन फ्लू का प्रकोप फैलता जा रहा है। अमेरिकी शहर न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि यहां अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 44 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कनाडा में भी 7 मामले...

 स्वाइन फ्लू : न्यूयार्क में 44 व कनाडा में 7 मामले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैक्िसको से शुरू हुआ स्वाइन फ्लू का प्रकोप फैलता जा रहा है। अमेरिकी शहर न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि यहां अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 44 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। कनाडा में भी 7 मामले की पुष्टि हो गई है। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक ब्लूमबर्ग ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वाइन फ्लू से जुड़े नए मामलों की पुष्टि हो सकती है। सेंट फ्रैंसिक हाई स्कूल को कई छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद बुधवार को बंद कर दिया गया है। न्यूयार्क के गवर्नर डेविड पीटरसन ने कहा, ‘‘मैं अपने शहर के सभी नागरिकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम स्वाइन फ्लू के विषाणु पर नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।’’ उधर कनाडा में स्वाइन फ्लू से जुड़े सात नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कनाडा में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वालों की संख्या आधिकारिक रूप से 13 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जिन सात मामलों की पुष्टि हुई है उनमें टोरंटों में चार, अलबर्टा प्रांत में दो और ब्रिटिश कोलंबिया में एक मामला शामिल है। कनाडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेविड बटलर-जोंस लोगों से अपील की है कि स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखते ही वे तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क साधें। गौरतलब है कि मेक्िसको में स्वइन फ्लू से अब तक 152 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा में अमेरिका में 64, न्यूजीलैंड में 13, स्कॉटलैंड में दो और स्पेन में स्वाइन फ्लू के एक मामले की पुष्टि हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें