फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट सिख दंगे कोई मुद्दा नहीं : सचजन कु मार

सिख दंगे कोई मुद्दा नहीं : सचजन कु मार

ांग्रेस के सांसद सजन कुमार ने कहा है कि 1े सिख दंगे मौजूदा लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है और इस मुद्दे के चलते टिकट कट जाने के बावजूद उनका राजनीतिक जीवन अभी खत्म नहीं हुआ है। वह जल्द ही वापसी...

 सिख दंगे कोई मुद्दा नहीं : सचजन कु मार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रेस के सांसद सजन कुमार ने कहा है कि 1े सिख दंगे मौजूदा लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है और इस मुद्दे के चलते टिकट कट जाने के बावजूद उनका राजनीतिक जीवन अभी खत्म नहीं हुआ है। वह जल्द ही वापसी करेंगे। सजन कुमार ने अपने भाई और दक्षिणी दिल्ली संसदीय सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश कुमार के साथ बुधवार को यहां अपने निवास पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिख दंगे इन चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है और क्षेत्र में सभी जातियों, वगर्ों और धमर्ों के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग तथा समर्थन मिल रहा है। इस सांसद ने दावा किया कि कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली में भारी बहुमत से जीतेगी। सिख दंगों के बारे में बार बार सवाल पूछे जाने पर सज्जन कुमार ने चुप्पी साधते हुए कहा कि इस काम के लिए उन्होंने जगदीश टाइटलर को निश्चित किया हुआ है। मौजूदा चुनाव न लड़ने के मद्देनजर उनकी आगे की भूमिका से संबंधित सवाल पर कहा कि उनकी राजनीतिक भूमिका आगे भी रहेगी। तत्कालीन बाहरी दिल्ली सीट से सांसद ने कहा कि पहले भी उनकी भूमिका समाप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उनका राजनीतिक जीवन इन चीजों से खत्म नहीं होता। वह हर बार लोगों के और अधिक स्नेह तथा समर्थन के साथ वापसी करते हैं और आगे भी ऐसा ही होगा। यह पूछे जाने पर कि रमेश कुमार आप के चुनाव प्रचार किए जाने के बावजूद एक बार विधान सभा चुनाव हार चुके हैं तो क्या इस बार भी कहीं ऐसा कुछ नहीं हो जाएगा तो सजन ने कहा कि मेरे रहते हुए तो देश की बड़ी नेता दिवंगत इंदिरा गांधी भी चुनाव हार चुकी हैं वैसे रमेश विधान सभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी फैक्टर के कारण हारे थे और वह फैक्टर इस बार नहीं है। कांग्रेसी सांसद ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में बसपा को 14 प्रतिशत वोट मिले थे लेकिन इस बार यह कम होकर 6 से 7 प्रतिशत रह जाएगा क्योंकि जो लोग उस समय पार्टी छोड़कर गए थे वे वापस कांग्रेस में आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को पहले भी आजमा चुके हैं और उस पार्टी का उम्मीदवार पहले से ही हारा हुआ है। कांग्रेस को भाजपा उम्मीदवार के क्षेत्र तुगलकाबाद से अपार जनसमर्थन मिल रहा है और भाजपा से कहीं अधिक वोट मिलेंगे। केन्द्र और दिल्ली दोनो में कांग्रेस की सरकार रहने से राजधानी का चौतरफा विकास हुआ है और इसे आगे बढ़ाने के लिए लोगों को कांग्रेस का समर्थन जारी रखना चाहिए। सजन ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली सीट पर उन्होंने रमेश के साथ पहले प्रचार का पहला चरण पूरा कर लिया है और इस चरण में सभी वर्ग के लोगों ने कांग्रेस को समर्थन और सहयोग का वादा किया है। रमेश को समूचे क्षेत्र के बुजुगर्ों, महिलाआें और युवाआें का आशीर्वाद तथा स्नेह मिल रहा है। प्रचार के दूसरे चरण में पार्टी क्षेत्र में बड़ी जनसभाआें का आयोजन करेगी जिसमें दिल्ली तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। कांग्रेस राजधानी के विकास के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है। कांग्रेस के शासन में ग्रामीण क्षेत्र के 37 गांवों में सीवर डालने का काम शुरू हो चुका है और वर्ष 2010 तक हर गांव में सीवर लाइन बिछा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें