फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट बुश कार्यकाल में संदिग्ध आतंकवादियों की प्रताड़ना अनुचित: आेबामा

बुश कार्यकाल में संदिग्ध आतंकवादियों की प्रताड़ना अनुचित: आेबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकवादियों के साथ पूछताछ के दौरान किए गए अमानवीय व्यवहार को अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ...

 बुश कार्यकाल में संदिग्ध आतंकवादियों की प्रताड़ना अनुचित: आेबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक आेबामा ने पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकवादियों के साथ पूछताछ के दौरान किए गए अमानवीय व्यवहार को अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ बताया है। आेबामा ने बुधवार रात संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘वाटरबोर्डिंग’ के नाम से कुख्यात पूछताछ की इस प्रक्रिया के दौरान आतंकवादियों से भले ही तमाम अहम जानकारियां हासिल करने में कामयाबी मिली हो लेकिन यह अमेरिकी मूल्यों के खिलाफ होने के कारण नितांत अनुचित थी। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मैंने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। आेबामा ने वाटरबोर्डिंग को ‘उत्पीडन’ करार देते हुए कहा कि यह एक बड़ी भूल थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इस भूल को सुधारने की कोशिश के तहत ही इसे रोकने का फैसला किया है। कई विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अमानवीय व्यवहार की पीड़ा से बचने के लिए अक्सर कैदी मनगंढ़त बातें भी बोल देते हैं जिससे जांच प्रक्रिया और उलझ जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें