फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट जहरीली शराब ने 20 लोगों का जीवन छीना

जहरीली शराब ने 20 लोगों का जीवन छीना

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में तामलुक थानाक्षेत्र के रामतरक गांव में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 20 पहुंच गई। सोमवार को कुछ लोग रामतरक और कांकटिया बाजार में शराब पीने के...

 जहरीली शराब ने 20 लोगों का जीवन छीना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में तामलुक थानाक्षेत्र के रामतरक गांव में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 20 पहुंच गई। सोमवार को कुछ लोग रामतरक और कांकटिया बाजार में शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए थे। ग्यारह लोगों की तामलुक अस्पताल में मौत हो गई जबकि चार की अलग-अलग नर्सिंग होम में मौत हुई। एक महिला समेत पांच श्रमिकों ने एसएसकेएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक पल्लव घोष ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है इसलिए अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में बड़ी संख्या त्वरित कार्य और पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। उधर सात मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 20 गिरफ्तारियां की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें