फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट कांग्रेस ने मुस्लिमों को धोखा दिया: बुखारी

कांग्रेस ने मुस्लिमों को धोखा दिया: बुखारी

ाामा मस्जिद के मुख्य इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों को धोखा दिया और पिछले 60 वर्षो से इस अल्पसंख्यक समुदाय को...

 कांग्रेस ने मुस्लिमों को धोखा दिया: बुखारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाामा मस्जिद के मुख्य इमाम सैयद अहमद बुखारी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों को धोखा दिया और पिछले 60 वर्षो से इस अल्पसंख्यक समुदाय को अंधेरे में रखा। बुखारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने मुझसे वादा किया था कि कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के बदले बटला हाउस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। परंतु कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई, समुदाय को धोखा दिया गया है। मैंने वोट दिया। कांग्रेस के खिलाफ मैंने एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी को वोट दिया क्योंकि मैं भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दे सकता। कांग्रेस और अन्य दलों ने मुस्लिमों का केवल उपयोग किया है।’’ यह पूछे जाने पर कि वह मुसलमानों से किसे वोट देने की अपील करेंगे शाही इमाम ने कहा, ‘‘मैंने मुसलमानों से कोई अपील नहीं की कि वे किसे वोट दें। मुसलमानों को खुद चुनाव करना चाहिए कि कौन उनके लिए सबसे बेहतर है। मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे वोट दें क्योंकि लोकतंत्र में संघर्ष का यह सबसे बड़ा हथियार है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले 60 वषरे से अल्पसंख्यक समुदाय ने अपने को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली कई पार्टियों को वोट दिया। पर इसके बदले में उसे सिर्फ उपेक्षा मिली। अब मुसलमानों को एक राजनीतिक ताकत बनने की आवश्यकता है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें